प्रतिभाशाली बालक का अर्थ परिभाषा विशेषताएँ Meaning of gifted child
हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत - बहुत स्वागत है, इस लेख प्रतिभाशाली बालक का अर्थ परिभाषा तथा विशेषताओं (Meaning of gifted child) में।
दोस्तों इस लेख में आज आप प्रतिभाशाली बालक का अर्थ उनकी परिभाषा तथा विशेषताएँ पड़ेंगे। तो आइये शुरू करते है, यह लेख प्रतिभाशाली बालक का अर्थ:-
इसे भी पढ़े:- विकलांगता क्या है विकलांगता के कारण तथा समाधान
प्रतिभाशाली बालक का अर्थ Meaning of gifted child
समाज में विभिन्न प्रकार के बालक तथा बालिकाएँ होती हैं जिनमें, कुछ सामान्य होती हैं तो कुछ सामान्य से ऊपर होती हैं जबकि सामान्य बालक बालिकाओं में भी कुछ ना कुछ मनुष्य की विभिन्न विशेषताएँ भेद और विभिन्न विधाएंँ पाई जाती हैं या विभिन्न विधाएँ चरम सीमा पर पहुंच जाती हैं तो उनको प्रतिभाशाली बालक के नाम से जाने जाना लगता है।
इस प्रकार से सामान्य बालक बालिका से किसी विशेष विशेषता या विशेषताओं में विभिन्न होना प्रतिभाशाली और उसको प्रतिभाशाली बालक बालिका के नाम से जाना जाता है। प्रतिभाशाली बालक तथा बालिका ना केवल मानसिक रूप से जबकि व शारीरिक संवेगात्मक रूप से भी विशिष्ट होते हैं।
प्रतिभाशाली बालक हमेशा सामान्य बालकों से बौद्धिक दृष्टि से विशिष्ट होते हैं और इनको विशेष शिक्षा की आवश्यकता होती है। प्रतिभाशाली बालक हमेशा रचनात्मक कार्य करने की प्रति आकर्षित होते हैं तथा बुद्धि से जुड़े हुए कार्यों के प्रति विशेष रूचि रखते हैं।
साधारण भाषा में कह सकते हैं, कि जब वह बालक जिसकी मानसिक आयु अपनी आयु वर्ग के अनुपात में औसत से बहुत अधिक हो या ऐसा बालक है, जो अपने आयु के बालकों से साधारण अथवा विशेष योग्यता में श्रेष्ठ हो उसे प्रतिभाशाली बालक (Gifted child) कहा जाता है।
प्रतिभाशाली बालक की परिभाषा Definition of gifted child
विभिन्न शिक्षाविदों ने प्रतिभाशाली बालकों की विभिन्न प्रकार की परिभाषाएँ दी हैं, जिनमें से कुछ यहाँ पर प्रस्तुत की गई है:-
- टर्मन के अनुसार :- अध्ययन किए गए प्रतिभाशाली बालक शारीरिक विकास शैक्षिक उपलब्धि बुद्धि और व्यक्तित्व में श्रेष्ठ होते हैं।
- अब्दुल रऊफ के अनुसार :- प्रायः कुछ बुद्धिलब्धि को प्रतिभाशाली होने का संकेत माना जाता है, अतः प्रतिभाशाली बालक शब्द का अभिप्राय बालक की उच्च बुद्धि लब्धि से होता है।
प्रतिभाशाली बालक की विशेषताएँ Characteristics of a gifted child
प्रतिभाशाली बालकों की विशेषताओं को हम निम्न प्रकार के बिंदुओं के आधार पर समझते हैं:-
- शारीरिक विशेषताएँ :- प्रतिभाशाली बालक शारीरिक विशेषताओं के आधार पर सामान्य बालकों से बिल्कुल अलग अलग होते हैं, ऐसे बालक जो प्रतिभाशाली होते हैं, इनमें बहुत ही कम दोष दिखाई देते हैं। प्रतिभाशाली बालकों का शरीर स्वास्थ्य होता है तथा सामान्य बच्चों से उनका शरीर भारी भी होता है। परिवार में बालकों के माता पिता तथा घर के अन्य सदस्यों से शारीरिक तुलना करने पर पाया जाता है कि प्रतिभाशाली बालकों का शरीर स्वस्थ होता है। प्रतिभाशाली बालकों के दांत भी सामान्य बालकों की उपेक्षा 2 माह पहले आ जाते हैं और वह चलना फिरना तथा बोलना भी आसानी से जल्दी सीख जाते हैं। उनकी ज्ञानेंद्रियां भी ठीक प्रकार से और जल्दी कार्य करना शुरू कर देती हैं, जबकि उनमें किशोरावस्था के लक्षण भी शीघ्र दिखाई देने लगते हैं।
- संवेगात्मक विशेषताएँ :- प्रतिभाशाली बालक स्थिर और समायोजित बुद्धि वाले होते हैं, जो हमेशा खुश दिखते हैं और कठिन से कठिन समस्याओं को स्वतंत्र पूर्वक सुलझाने का प्रयास करते हैं, तथा वह धैर्यवान भी होते हैं। प्रतिभाशाली बालक नए लोगों के साथ नई स्थितियों में आराम से अपने आप को समायोजित कर लेते हैं, इनका चरित्र व्यक्तित्व दूसरे बच्चों से श्रेष्ठ और उत्तम होता है तथा यह सामाजिक दृष्टि से बहुत मजबूत होते हैं।
- सामाजिक विशेषताएँ :- प्रतिभाशाली बालक हंसमुख और प्रसन्नचित होते हैं और यह समाज में भी अधिक परिपक्व और सर्वाधिक प्रिय होते हैं। ऐसे बालक अपनी आयु स्तर से अधिक आयु के स्तर वाले बालकों को मित्र बनाना पसंद करते हैं, लेकिन खेलना वे अपने स्तर के बालकों के साथ ही अच्छा महसूस करते हैं। प्रतिभाशाली बालक समाज के विभिन्न स्तर जैसे कि स्कूल, समुदाय उनकी जिम्मेदारियों को ठीक प्रकार से समझते हैं और उनको ठीक प्रकार से निभाते भी हैं। कभी-कभी प्रतिभाशाली बालकों में मिलने जुलने की योग्यता कम दिखाई देती है, क्योंकि प्रतिभाशाली बालक लाभकारी विषयों के प्रति अधिक रुचि रखते हैं।
- लिंग विशेषताएँ :- जो बालक बालिकायें प्रतिभाशाली होते हैं, उनमें यह अनुमान लगाया गया है तथा कई बार इसका अध्ययन करके भी देखा गया है, कि बालक अधिक प्रतिभाशाली होते हैं बालकों का आईक्यू अर्थात बुद्धि लब्धि बालिकाओं से हमेशा अधिक ही देखने को मिलता है, विभिन्न शिक्षाशास्त्रियों ने भी इस पर शोध कार्य किए हैं, शिक्षाशास्त्रीयो ने विद्यालय के बच्चों में से 121 प्रतिभाशाली लड़के और केवल 100 प्रतिभाशाली लड़कियों को ही पहचान पाया था, जबकि अन्य शिक्षाशास्त्रियों ने नीग्रो जनसंख्या के अध्ययन में अधिक प्रतिभाशाली लड़कियों को भी प्राप्त किया था।
- शैक्षणिक विशेषताएँ :- प्रतिभाशाली बालक तथा बालिका शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियाँ प्राप्त करते हैं। ऐसे बालक साहित्य, विज्ञान, व्याकरण, इतिहास भूगोल के साथ ही खगोल तथा शोध कार्यों में आगे होते हैं। प्रतिभाशाली बालक उन कार्यों को अधिक चुनौतीपूर्ण तरीके से पूरा करते हैं, जिनका सीधा संबंध बुद्धि से होता है। ये बालक बालिका हमेशा अपने कक्षा में परीक्षाओं में अव्वल होते हैं और वह किसी भी प्रकार के शिक्षण कार्य को बहुत ही आसान तरीके से सीख जाते हैं तथा अपने से छोटी उम्र के बच्चों को पढ़ाने का कार्य भी करने लगते हैं।
- निषेधात्मक विशेषताएँ :- ऐसी कई बार स्थितियां उत्पन्न हुई है तथा विभिन्न प्रयोगों के फलस्वरूप भी ऐसा देखने को मिला है, कि कई बार प्रतिभाशाली बालक तथा बालिकाएँ लापरवाह भी होते हैं. कुछ प्रतिभाशाली बालक तथा बालिकाएँ एक दूसरे की आलोचना करने में भी देखे गए हैं, जबकि कई बार अभिमानी भी दिखाई दिए हैं तथा दूसरों से ईर्ष्या करते हुए भी देखे गए हैं प्रतिभाशाली बालकों में नटखटपन तथा शोर मचाने के गुण ज्यादातर देखने को मिल सकते हैं।
दोस्तों यहाँ पर आपने (प्रतिभाशाली बालक का अर्थ परिभाषा विशेषताएँ Meaning of gifted child) आदि पढ़ा। आशा करता हुँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा है।
इसे भी पढ़े:-
एक टिप्पणी भेजें