फ्री एजुकेशननल गेम्स फॉर किड्स Free Educational games for kids
हैलो नमस्कार दोस्तों आपका बहुत - बहुत स्वागत है, इस लेख फ्री एजुकेशननल गेम्स फॉर किड्स (Free Educational games for kids) में।
दोस्तों इस लेख के माध्यम से आप बेस्ट फ्री एजुकेशननल गेम्स फॉर किड्सके बारे में जानेंगे तो आइये जानते है, फ्री एजुकेशननल गेम्स फॉर किड्स के बारे में।
एजुकेशननल गेम्स फॉर किड्स Educational games for kids
प्ले स्टोर पर ऐसे कई गेम है, जो आपको मनोरंजन तथा तनाव से मुक्त करते है। लोग अक्सर खाली टाइम में गेम खेलते लेकिन सबसे अधिक गेम के शौकीन बच्चें होते है, जो कई घंटो तक लगातार गेम खेलते रहते है,
इसलिए यहाँ पर कुछ ऐसे एजुकेशननल गेम्स फॉर किड्स के बारे में बताया गया है,जो मनोरंजन के साथ बच्चों को शिक्षा (Education) भी प्रदान करेंगे, तो आइये दोस्तों जानते है, एजुकेशननल गेम्स फॉर किड्स कौनसे है:-
वर्ड लेजेण्ड गेम Word Legend Game
यह एक बेस्ट एजुकेशन गेम है, जिसे आप बिल्कुल फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड (Download) कर सकते है, जिसकी रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.3 है। यह गेम छोटे बच्चों के साथ बड़े बच्चों के लिए भी बहुत बेनिफिशल होता है,
कियोकि इसमें तीन इंग्लिश के अक्षर दिए होते है और इन अक्षरों को मिलाकर वर्ड्स फॉर्मेशन करना होता है,जिसमें एक लेवल में कम से कम दो वर्ड और अधिक से अधिक पंद्रह, बीस वर्ड बनाने होते है।
इस गेम में लगभग 500 लेबल है, यह गेम बहुत ही शानदार है, जिसको लगभग 10 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है।
वर्ड लेजेण्ड गेम एक ऐसा गेम है जिसे खेलने से बच्चों की वर्ड पावर (Word Power) अच्छी होती है, इसके साथ ही बच्चों को आनंद भी आता है।
किड्स स्पेलिंग मैचिंग गेम Kids Speelling Matching Game
किड्स स्पेलिंग मैचिंग गेम भी एक बहुत ही शानदार एजुकेशनल गेम है, जो खासतौर पर बच्चों के लिए तैयार किया गया है।
किड्स स्पेलिंग मैचिंग गेम की प्ले स्टोर रेटिंग 4.4 तथा इसको लगभग एक मिलियन (1 Million) लोगों ने डाउनलोड किया है।
यह गेम प्ले स्टोर पर बिल्कुल नि:शुल्क उपलब्ध है। इस गेम वर्ड्स को उनके फिगर से मैच करना होता है, जैसे एक तरफ Cow वर्ड्स लिखा है तो Cow का फिगर भी दूसरी ओर बना होगा और इस गेम की खासियत ये है
कि इसमें वर्ड उच्चारण की सुविधा भी उपलब्ध है, बच्चे जिस वर्ड पर ऊँगली रखेंगे उस वर्ड का प्रोनॉउन्सिएशन भी होगा। बच्चें उसको समझकर उसे उसके करेक्ट फिगर से मैच कर पायेंगे।
इस गेम में लगभग 250 से अधिक लेबल देखने को मिल जायेंगे जो पूरी तरह फुल ऑफ मस्ती और एजुकेशनल है।
यह गेम 3 साल से 12 साल तक के बच्चों के वर्ड पावर को मजबूत करने में बहुत लाभदायक है। इसके आलावा खाली समय में इसका आंनद बच्चे बड़ी सरलता से उठा सकते है।
किंडरगार्टन किड्स लर्निंग Kindergarten kids learning
किंडरगार्टन किड्स लर्निंग एक सबसे मजेदार एजुकेशनल गेम है, जिस पर कई छोटे - छोटे रोचक गेम्स भी उपलब्ध है।
यह एक ऐसा गेम है जिससे बच्चों को हिंदी इंग्लिश और मैथ शिक्षण में काफी सहयोग मिलेगा, इसके साथ ही यह गेम फुल मस्ती से भरा है।
इस गेम को खास 3 वर्ष से 8 वर्ष तक के बच्चों के लिए डेवलप किया गया है। किंडरगार्टन किड्स लर्निंग गेम की प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.3 है,
जबकि इसको 5 मिलियन (5 Million) से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस गेम में बच्चे बड़े ही प्रभावी तरीके से सीख सकते है,
कियोकि यहाँ पर इंग्लिश वर्णमाला इस तरीके से व्यवस्थित है,कि अक्षर के साथ उससे सम्बंधित उदाहरण भी देखने को मिलते है।
जिसमें फिगर का प्रयोग किया गया है। जैसे कि पहला अक्षर है A जिसके लिए एप्पल का फिगर बना हुआ है और A भी लिखा है,
जब बच्चे एप्पल पर ऊँगली रखेंगे तो उनको A फॉर एप्पल का प्रोनॉउन्सिएशन भी सुनाई देगा। इसके साथ है वर्ड्स तथा मैथ की काउंटिंग मैचिंग भी मिलती है,
तथा फुटबॉल गेम ड्राइंग, के साथ जोड़ घटाना आदि भी देखने को मिलते है। इस गेम का उपयोग बच्चों को शिक्षण के साथ मौज मस्ती और आनंद भी देगा।
ओकी पोकी गेम Ocky Pocky Game
ओकी पोकी गेम भी एक बहुत अच्छा एजुकेशनल गेम है जो मुख्य रूप से तीन साल से आठ साल के बच्चों के लिए तैयार किया गया है।
यह एक बिल्कुल निशुल्क और मनोरंजक एजुकेशनल गेम है। यह एक बहुत ही डिटेल्ड एजुकेशनल गेम है जिसकी प्लेस्टोर पर रेटिंग 4.6 तथा इसे 1 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है।
यह गेम बच्चों में शैक्षिक दृष्टि को देखकर डिजाइन किया है, जिसमें एजुकेशनल कंटेंट के साथ विडिओ भी उपलब्ध है। इस गेम को विडिओ और वर्ड्स catagory में बाँटा गया है
वर्ड्स के अंतर्गत बच्चे अल्फाबेट मैचिंग कलर्स मैचिंग, बॉडी पार्ट आदि को बड़े ही मनोरंजन शैली में सीख पायेंगे वहीं विडिओ में अल्फाबेट,
एनिमल बॉडीपार्ट आदि को विडिओ में बहुत ही प्रभावी तरीके से प्रदर्शित किया है, जिसे देख कर बच्चे मनोरंजन के साथ बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
दोस्तों आपने यहाँ एजुकेशनल गेम्स फॉर किड्स (Educational Games For Kids) के बारे में पड़ा। आशा कारता हुँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।
इसे भी पढ़े:-
Thanks for sharing such an amazing post with us keep sharing and updating.
जवाब देंहटाएंCBSE schools at Avadi
CBSE schools near Morai
CBSE schools near Veltech avadi
CBSE schools near Veltech avadi
Top cbse schools in avadi
Best CBSE school in Avadi
Nearby cbse schools in avadi
Cbse admission for class 11 in avadi
एक टिप्पणी भेजें