एजुकेशन लोन की जानकारी Education loan information
एजुकेशन लोन क्या है what is education loan
उच्च शिक्षा के लिए फीस, हॉस्टल, बुक्स आदि का खर्चा भरने के लिए बैंको से न्यूनतम ब्याज दरों पर लिया गया उधार पैसा एजुकेशन लोन कहलाता है।
यह एजुकेशन लोन विधार्थी को उसकी शिक्षा के लिए दिया जाता है, ताकि वह अपनी उच्च शिक्षा पैसो की तंगी के कारण कर सके।
दुनियाँ में अगर कुछ पाना है, तो आपको शिक्षा को माध्यम बनाना होगा, कियोकि शिक्षा के द्वारा ही एसडीएम, डॉक्टर, इंजीनियर, क्लेक्टर, वकील, जज आदि कई प्रतिष्ठित पदों पर आसीन हुआ जाता है।
शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य वैज्ञानिक, पायलट तथा विभिन्न विभागों में अफसर बनता है, तथा अपने परिवार, समाज तथा देश का नाम रोशन करता है।
इसलिए शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे आप सभी प्रकार के सुख प्राप्त कर सकते हो, शिक्षा से ही मनुष्य विनम्र, सभ्य, तथा शिष्टाचारी बनता है।
इसलिए शिक्षा सभी को प्राप्त करनी चाहिए। सभी लोग 12 वीं तक तो शिक्षा प्राप्त कर लेते है किन्तु उच्च शिक्षा को गरीबी के कारण प्राप्त नहीं कर पाते।
बहुत से मजदूरों, किसानों के बच्चे है जो पैसे के आभाव में उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं करते तथा खेतों में कंपनियों में मजदूरी करने लग जाते है ऐसे छात्रों का जीवन अंधकार से भर जाता है।
किन्तु अब इस अँधेरे को उजाले में परिवर्तित करने के लिए एजुकेशन लोन की व्यवस्था कई बैंको द्वारा कर दी गई है। जिसके जरिये अब गरीब छात्र भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने इरादों को पंख दे सकते है।
किन कोर्सो के लिए मिलेगा एजुकेशन लोन For which courses you will get education loan
एजुकेशन लोन उच्च शिक्षा के लिए मिलता है जिसमें डिग्री, डिप्लोमा आदि होते है। जो सभी कक्षा 12 वीं पास करके किये जाते है।
व्यावसायिक कोर्स मैनेजमेंट कोर्स बीबीए, एमबीए, टेक्निकल कोर्स, मेडिकल कोर्स, आदि के लिए एजुकेशन लोन मिलता है।
कियोकि इन कोर्स में प्रवेश करने के लिए इंट्रेन्स (Entrence) देना होता है और इंट्रेन्स की तैयारी कोचिंग पर भारी भरकम फीस (Fee) देकर की जाती है, उसके बाद अड्मिशन फीस,
सेमेस्टर फीस, एग्जाम फीस प्रेक्टिकल फीस हॉस्टल खर्चा, स्टेशनरी खर्चा आदि लाखों में हो जाता है। इसलिए उच्च शिक्षा के लिए ही एजुकेशन लोन का प्रावधान रखा गया है।
एजुकेशन लोन कितना मिलता है How much do you get education loan
एजुकेशन लोन कोर्स की अवधि, कोर्स की फीस तथा लोकेशन के आधार पर मिलता है। जैसे की आप इंडिया में ही उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है तो आप अपने खर्चे के अनुसार 4 लाख से 10 लाख तक ले सकते है।
किन्तु आप विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है तो आप कोर्स तथा कोर्स अवधि के अनुसार 20 लाख तक का भी एजुकेशन लोन ले सकते है।
एजुकेशन लोन प्रोसेस Education loan process
एजुकेशन लोन लेते समय निम्न प्रकार की एजुकेशन लोन प्रोसेस फॉलो करके आप आसानी से लोन प्राप्त कर पायेंगे:-
एजुकेशन लोन के लिए योग्यता Eligibility for Education Loan
एजुकेशन लोन प्रोसेस शुरू करने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आप एजुकेशन लोन के लिए निम्न योग्यता रखते है, या नहीं
- लोन लेने वाले आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक ने महाविद्यालय या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा या चयन प्रक्रिया के जरिए व्यावसायिक या तकनीकी कोर्स में प्रवेश लिया हो
- एजुकेशन लोन की योजना केवल देश-विदेश के मान्यता प्राप्त तकनीकी और व्यावसायिक पाठय़क्रमों के लिए है।
- लोन लेने वाले आवेदक को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उस पर किसी अन्य बैंक या बैंकों का ऋण बकाया तो नहीं है।
- उसके पास एक गारंटर तथा सिक्योरिटी होना चाहिए।
- और शिक्षा ऋण प्राप्त करने के लिए केवल अपने नजदीकी बैंक की शाखा में अनुरोध किया जाना चाहिए।
एजुकेशन लोन के लिए दस्तावेज Documents for Education Loan
- एजुकेशन लोन का आवेदन पत्र
- पिछले कक्षा का अंक पत्र
- कोर्स का प्रवेश प्रमाणपत्र, व्यय के विवरण तथा कोर्स की अवधि
- कोर्स शुल्क की संरचना (कॉलेज/विश्वविद्यालय से प्राप्त प्रमाण-पत्र)
- दो पासपोर्ट साइज न्यू फोटो
- आवेदक का आधार, पेन कार्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी
- आय प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार/माता-पिता/अभिभावक तथा गारंटर (जो भी लागू हो) का पहचान पत्र (आईडी कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या पैन कार्ड)
- आवास प्रमाण-पत्र (राशन कार्ड या मतदाता पहचान- पत्र या पासपोर्ट अथवा बिजली या टेलीफोन बिल की फोटो कॉपी अथवा बैंक द्वारा कोई अन्य स्वीकार्य प्रपत्र)
- 4 लाख से अधिक व्याज पर गारंटर का आय प्रमाण पत्र
- माता - पिता द्वारा शपथ पत्र कि उन्होंने और किसी बैंक से लोन नहीं लिया।
एजुकेशन लोन के लिए आवेदन Application for education loan
एजुकेशन लोन भारत के सभी सार्वजानिक बैंक प्रदान करते है। जिनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप एजुकेशन लोन का फॉर्म फिल कर अपने नजदीकी शाखा में संपर्क कर सकते है।
जिनमें से कुछ प्रमुख बैंको के नाम तथा वेबसाइट नीचे दिए गए है। इसके आलावा आप प्रधानमंत्री शिक्षा एजुकेशन के तहत विद्या लक्ष्मी एजुकेशन स्कीम का
पोर्टल पर भी एजुकेशन लोन के लिए सिम्पल तरीके से अप्लाई कर सकते है। विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन पोर्टल पर एक साथ लगभग 33 बैंको
को सूचीबद्ध किया गया है जिनमें 125 से अधिक एजुकेशन लोन स्कीम उपलब्ध है, वहीं आप स्कालरशिप की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन पोर्टल - Click Here
- भारतीय स्टेट बैंक - Click Here
- पंजाब नेशनल बैंक - Click Here
- बैंक ऑफ इंडिया - Click Here
- बैंक ऑफ बड़ौदा - Click Here
इसे भी पढ़े:-
एक टिप्पणी भेजें