ऐक्सिस बैंक एजुकेशन लोन 2022 Axis Bank education loan
ऐक्सिस बैंक की जानकारी Information about Axis bank
ऐक्सिस बैंक भारत का एक प्रमुख निजी क्षेत्र का बैंक है जिसका पुराना नाम यूटीआई बैंक (UTI Bank) था। ऐक्सिस बैंक की स्थापना भारत सरकार की अनुज्ञा पर 1993 में हुई थी,
जो निजी क्षेत्र का पहला बड़ा बैंक है। ऐक्सिस बैंक का केंद्रीय कार्यालय मुंबई में है तथा इसके वर्तमान अध्यक्ष राकेश मखीजा जी और CEO अमिताभ चौधरी है।
ऐक्सिस बैंक से एजुकेशन लोन कैसे लें How get axis bank education loan
अगर आप भी अपने कैरियर (Career) को लेकर सीरियस है, तो वक्त आ गया है किसी भी रुकावट को अपने कैरियर के रास्ते में ना आने दें।
समय आ गया है अपने सपनों को पूरा करने का और इसके लिए आपका साथ देगा एक्सिस बैंक। एक्सिस बैंक अपने नए लोन स्कीम्स से स्टूडेंट्स को दे रहा है
सबसे कम रेट ऑफ इंटरेस्ट पे लोन, जो आपको इंडिया के किसी और बैंक में नहीं मिलेगा। आप बस अपने कैरियर पर ध्यान दीजिए और आपकी फीस की चिंता अब एक्सिस बैंक करेगा।
एक्सिस बैंक ये लोन स्कीम ग्रेजुएशन ,पोस्ट ग्रेजुएशन और प्रोफेशनल कोर्सेस के विद्यार्थियों (Students) के लिए लेके आया है।
ये लोन स्कीम विद्यार्थियों के प्रोफेशनल कोर्स की फीस को फाइनेन्स करके जॉब क्रिएशन में मदद करेगा, जिससे बेरोजगारी (Unemployment) कम होगी
और विद्यार्थियों को रोजगार मिलने में सहायता मिलेगी। इसके लिए विद्यार्थियों का किसी कोर्स (Cource) में प्रवेश लेना ज़रूरी होगा।
ऐक्सिस बैंक एजुकेशन के लिए पात्रता Eligibility for Axis Bank Education
दोस्तों अगर आप एक्सिस बैंक से एजुकेशन लेना चाहते हैं तो आपको एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन के लिए पात्र होना चाहिए, क्योंकि एक्सिस बैंक केवल टॉप यूनिवर्सिटीज और कुछ प्रोफेशनल कोर्सो के लिए ही
लोन प्रोवाइड कराता है, ताकि छात्र- छात्राएँ अपने कोर्स को पूरा करके तुरंत जॉब प्राप्त कर सकें। इसलिए छात्र-छात्राओं के पास एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन लेते समय निम्न प्रकार की पात्रता होनी चाहिए
- छात्र - छात्राएँ भारत के नागरिक हों
- हाई स्कूल इंटर तथा ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स हो
- उसके पास टॉप यूनिवर्सिटीज का ऑफर लेटर हो
- उसने प्रोफेशनल कोर्स जैसे:- मेडिकल कोर्स, टेक्निकल कोर्स, मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश लिया हो।
ऐक्सिस बैंक कितना एजुकेशन लोन देती है How much education loan does Axis Bank offer
ऐक्सिस बैंक छात्र छात्राओं को कम से कम 50000 रु तथा अधिक से अधिक छात्र - छात्रा की आवश्यकता, लोकेशन तथा कोर्स की फीस के आधार पर
लोन देती है। अगर आप विदेश में हायर एजुकेशन (Higher Education) प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए बैंक आपकी कोर्स की फीस आने-जाने का खर्चा,
हॉस्टल, किताबें, स्टेशनरी आदि का खर्चा भी इंक्लूड करती है। इस प्रकार से जो भी खर्चा बनता है उसके आधार पर छात्र-छात्राओं को एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन प्रोवाइड कराता है।
ऐक्सिस बैंक एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट Documents Required for Axis Bank Education Loan
एक्सिस बैंक के एजुकेशन लोन लेते समय छात्र-छात्रा के पास निम्न प्रकार के डॉक्यूमेंट अवश्य होने चाहिए:-
- छात्र - छात्रा का एड्रेस प्रूफ आईडी प्रूफ
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
- हाई स्कूल, इंटर, ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- यूनिवर्सिटी या कॉलेज का ऑफर लेटर
- अगर हो तो एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट शीट
- सिलेक्शन प्रोसेस का प्रूफ जैसे मेरिट लिस्ट
- एड्मिशन लेटर
- छात्र तथा छात्रा की पासपोर्ट साइज फोटो
- माता-पिता का एड्रेस प्रूफ आईडी प्रूफ
- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड
- लास्ट तीन मंथ की सैलरी स्लिप अगर हो
- आईटी रिटर्न की जानकारी
- किसी भी प्रॉपर्टी के डाक्यूमेंट्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
ऐक्सिस बैंक एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट Axis Bank Education Loan Interest Rate
एक्सिस बैंक अलग-अलग अमाउंट (Amount) के लिए अलग-अलग इंटरेस्ट रेट प्रोवाइड कराती है। 4 लाख तक रुपए के अमाउंट के लिए 15.20% सालाना ब्याज 4 लाख से 7.5 लाख सबके अमाउंट के लिए
सालाना ब्याज 14.70% तथा 7.5 लाख से अधिक अमाउंट के लिए सालाना ब्याज दर 13.70 % होती है। यह ब्याज दर एक्सिस बैंक के द्वारा समय-समय पर
बदलती भी रहती है इसलिए जब भी आप एक्सिस बैंक से एजुकेशन लोन ले रहे हैं तो इंटरेस्ट रेट (Interest rate) के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लें।
ऐक्सिस बैंक एजुकेशन लोन मार्जिन Axis Bank Education Loan Margin
एक्सिस बैंक के एजुकेशनल लोन लेते समय अगर आप ₹400000 का लोन ले रहे हैं तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का मार्जन देने की आवश्यकता नहीं
होती किंतु चार लाख से अधिक एजुकेशन लोन लेने पर आपको देश में अध्ययन करने पर 5 % का मार्जन तथा विदेश में अध्ययन करने पर 10 % का मार्जन
देना होता है, जैसे कि आप देश में अध्ययन करने के लिए ₹1000000 का लोन लेते हैं तो आपको मार्जिन मनी 10 % के हिसाब से 1.5 लाख खुद से कंट्रीब्यूट करना होगा तथा बैंक द्वारा आपको 8.5 लाख का लोन उपलब्ध हो जाएगा।
ऐक्सिस बैंक एजुकेशन लोन प्रोसेसिंग फी Axis Bank Education Loan Processing Fee
अगर आप एक्सिस बैंक से विदेश के लिए ₹2000000 तक का लोन ले रहे हैं, तो आपको ₹15000 के लगभग जीएसटी देना होता है, जो आपका रिफंडेबल होता है।
जब आपका अमाउंट डिसबर्स होता है तब बैंक आपको यह अमाउंट रिटर्न कर देता है, किंतु जब आप डिसबर्समेंट नहीं करवाएंगे तब बैंक आपको यह अमाउंट रिफंड नहीं करता है।
किंतु अगर आप 20 लाख से अधिक का लोन लेते हैं, तो आपको अपने लोन पर 0.75% के साथ ही जीएसटी चार्ज देना होगा जो बैंक द्वारा रिफंडेबल नहीं होता है।
इसके साथ ही किसी भी राज्य के आधार पर अगर वहां पर स्टैंप ड्यूटी चार्जेस एप्लीकेबल (Stamp Duty Charges) है, तो वह भी देना पड़ता है,
किन्तु अगर आप देश के अंदर ही हायर एजुकेशन (Higher Education) के लिए लोन ले रहे हैं, तो आपको किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) देने की जरूरत नहीं होती।
ऐक्सिस बैंक एजुकेशन लोन आवेदन Axis Bank Education Loan Application
ऐक्सिस बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए आपके पास दो विकल्प होते हैं, एक ऑनलाइन माध्यम (Online Mode) और दूसरा ऑफलाइन माध्यम (Offline Mode) ऑनलाइन माध्यम के लिए आपको एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है,
जहाँ पर आपको एजुकेशन लोन का ऑप्शन दिखाई देगा जिसको ओपन करना है, जिससे एक फॉर्म खुल जाएगा इसे पूरी तरह ठीक प्रकार से भरना है,
जिसमें आपकी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर तथा केवाईसी (KYC) से संबंधित डॉक्यूमेंट पूछे जाएंगे इसके बाद आप इसे सबमिट कर दें
जिससे नेक्स्ट पेज खुलेगा जहाँ पर आपको अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे इसे सबमिट करने के बाद आपका आवेदन फॉर्म रिव्यू स्टेट पर चला जाएगा जहाँ पर आप के
डाक्यूमेंट्स की जानकारी चेक की जाएगी जो सही पाए जाने पर आपको एक्सिस बैंक का एजुकेशन लोन अप्रूव (Approve) कर दिया जाएगा।
यह जानकारी आपको मेल और फोन के द्वारा दे दी जाएगी और इसकी राशि बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी। वही ऑफलाइन माध्यम में आप अपनी नजदीकी एक्सिस बैंक ब्रांच पर जा सकते हैं
और मैनेजर से बात कर सकते हैं, मैनेजर द्वारा दिए गए एजुकेशन फॉर्म को सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ संलग्न कर दें तथा ब्रांच में जमा कर दें जहां कुछ समय के लिए आप के दस्तावेजों की जांच की जाएगी
अगर आपके डॉक्यूमेंट सही पाएँ जायेंगे और आप एजुकेशन लोन के लिए पात्र हैं तो आपको एजुकेशन लोन अप्रूव कर दिया जाएगा जिसकी सूचना आपको मोबाइल द्वारा दे दी जाएगी।
Axis Bank education loan helpline number
- Tel: (022) 24252525
- Email: corporate. communication@axisbank. com
- Official website- https://www.axisbank.com/
दोस्तों आपने इस लेख में ऐक्सिस बैंक एजुकेशन लोन (Axis Bank education loan) पड़ा। आशा करता हुँ, आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।
- FAQ for Axis Bank education loan
क्या एक्सिस बैंक सरकारी है?
एक्सिस बैंक एक निजी क्षेत्र का बैंक है जिस पर किसी एक व्यक्ति का हक नहीं है एक्सिस बैंक पर कई कंपनियों का मालिकाना हक है।
भारत में एक्सिस बैंक का रैंक क्या है?
एक्सिस बैंक भारत के अंदर निजी क्षेत्र के बैंकों में चौथी रैंक रखता है।
एक्सिस बैंक कितना एजुकेशन लोन देता है?
एक्सिस बैंक विद्यार्थियों के कोर्स उनके विश्वविद्यालय या विद्यालय की लोकेशन आने जाने का खर्चा स्टेशनरी आदि का खर्चा जोड़कर एजुकेशन लोन प्रोवाइड कराता है।
एक्सिस बैंक कस्टमर नंबर
एक्सिस बैंक कस्टमर नंबर +91 1860 419 5555 है।
- इसे भी पढ़े:-
- पीएनबी से एजुकेशन लोन कैसे ले PNB Education loan kaise len
- एसबीआई से एजुकेशन लोन कैसे लें SBI Education loan kaise len
- प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना Pradhanmantri education loan
एक टिप्पणी भेजें