ईमेल की जानकारी तथा मतलब Meaning and information of Email
हैलो दोस्तों नमस्कार आज आपका हार्दिक अभिनन्दन है इस लेख ईमेल की जानकारी तथा मतलब (Information and Meaning of Email) में। इस लेख में
आप ईमेल की जानकारी, ईमेल का मतलब क्या होता है? ईमेल आईडी बनाना, ईमेल कैसे भेजें, तथा ईमेल के लाभ क्या है।
आदि कई महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानेंगे। तो आइये शुरू करते है। ईमेल की जानकारी तथा मतलब:-
- इसे भी पढ़े:- सूचना संप्रेषण प्रोधोगिकी
ईमेल का मतलब क्या होता है Meaning of Email
आज के समय में सभी ईमेल की जानकारी रखते हैं। क्योंकि यह एक नवीन सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (Information Communication Technology) का अहम हिस्सा है।
पुराने समय में लोग अपनी सूचनाओं अपने पत्रों को और दस्तावेजों को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को डाक के माध्यम से कोरियर या फिर निजी संदेश वाहनों के द्वारा भेजते थे।
क्योंकि उस समय संचार की कोई भी नई तकनीक नहीं थी। मतलब कि उस समय संचार की कोई नई पद्धति विकसित ही नहीं हुई थी।
इससे और प्राचीन काल में तो संदेश भेजने का काम कबूतर किया करते थे, जो बहुत ही कठिन और संदेश का मिलना भी निश्चित नहीं होता था।
इसलिए इस समस्या का समाधान इंटरनेट द्वारा दिए गए इलेक्ट्रॉनिक मेल ईमेल (Email) के द्वारा हुआ। ईमेल का मतलब होता है,
इलेक्ट्रॉनिक मेल अर्थात संचार की एक ऐसी प्रौद्योगिकी जिसमें कंप्यूटर या मोबाइल या फिर किसी अन्य उपकरण के माध्यम से इंटरनेट के द्वारा
एक स्थान से दूसरे स्थान पर कंप्यूटर उपयोगकर्ता मोबाइल उपयोगकर्ता के मोबाइल पर या कंप्यूटर पर संदेश प्रेषित किया जाए वह प्रौद्योगिकी ही ईमेल कहलाती है।
इसके द्वारा दुनिया में कहीं पर भी किसी भी जगह बैठे हुए इंसान को संदेश दस्तावेज या सूचना बहुत कम समय में और सत्यता पूर्वक पहुंच जाती है।
जिस व्यक्ति को ईमेल की जानकारी होती है और उसकी ईमेल आईडी बनी होती है, तो वह किसी भी व्यक्ति के ईमेल एड्रेस पर अपने डाक्यूमेंट्स सूचना आदि को किसी भी समय पर भेज सकता है।
जो एक विश्वसनीय और सुरक्षित प्रौद्योगिकी है। साधारण शब्दों में कह सकते हैं, कि ईमेल का मतलब संचार की उस प्रौद्योगिकी से है,
जिसमें संदेश प्रेषित करता और संदेश प्राप्त करता दोनों की ईमेल आईडी होती है और वह अपने ईमेल आईडी के माध्यम से इंटरनेट के जरिए किसी भी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम कंप्यूटर मोबाइल के
द्वारा एक दूसरे के बीच संप्रेषण स्थापित कर सकते हैं, वही ईमेल कहलाती है।
- इसे भी पढ़े:- विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग
ईमेल आईडी बनाना ईमेल की जानकारी How to create Email id
आज इंटरनेट की दुनिया में सब कुछ डिजिटल हो गया है। इसीलिए आप सभी को ईमेल की जानकारी अवश्य होनी चाहिए और यह जानकारी भी अवश्य होनी चाहिए कि ईमेल आईडी बनाना कैसे हैं?
क्योंकि जब तक आपके पास ईमेल आईडी (Email-Id) नहीं होगी आपकी ईमेल आईडी नहीं बनी होगी आप किसी को भी ईमेल के जरिए सूचना या दस्तावेजों को नहीं भेज पाएंगे।
इसीलिए सबसे पहले आपको ईमेल आईडी बनाना होगा। ईमेल आईडी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की वेबसाइट भी उपलब्ध हैं।
जिनमें आपको जीमेल हॉटमेल याहू आदि कई फ्री वेबसाइट मिल जाएंगी, जहाँ से आप ईमेल आईडी आसानी से बना सकते हैं।
आज हम आपको इस लेख में जीमेल आईडी से ईमेल आईडी बनाना सिखाते हैं। इसके लिए आपको निम्न प्रकार के स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे:-
1. जीमेल डॉट कॉम (Gmail.Com) - सबसे पहले आपको गूगल पर या किसी भी सर्च इंजन पर जाकर gmail.com साइट ओपन करना होगा
अब आपके पास विभिन्न प्रकार की gmail.com साइट के सर्च रिजल्ट आ जाएंगे जिसमें आपको सबसे ऊपर वाली gmail.com साइट पर क्लिक करना है। जिससे आपके पास एक इंटरफेस खुल जाएगा।
2. क्रिएट न्यू अकाउंट (Create account) - अब आपको नीचे क्रिएट न्यू अकाउंट या क्रिएट अकाउंट लिखा हुआ दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है
और एक नया विंडोज खुलेगा जहाँ पर आप को कुछ अपनी पर्सनल डिटेल्स फिल उप करनी होगी।
3. नाम (Name)- अब आपको ऊपर वाले सबसे पहले वाले बॉक्स में अपना नाम भरना होगा और दूसरे वाले बॉक्स में अपना सरनेम भरना होगा।
4. यूजरनेम (Username) - अब आपको यूजरनेम वाले बॉक्स में वह नाम भरना होगा जिसके नाम से आप ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं,
उदाहरण के लिए आप mkarya245, rahul435 फिल कर सकते हैं। अगर यही यूजरनेम आपको मिल जाता है, तो सही है
अगर यही यूजरनेम किसी और ने ले लिया है, तो आपको यही यूजरनेम नहीं मिलेगा और आपको दूसरा नेम सजेस्ट किया जाएगा तो आप
उसमें से भी यूजरनेम चुन सकते हैं और इसके पश्चात आपके यूजरनेम के पीछे gmail.com अपने आप लग जाता है।
5. क्रिएट पासवर्ड (Create Password) - इसके बाद आपका पासवर्ड वाला बॉक्स आएगा जहाँ पर आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा।
पासवर्ड आप वही बनाए जो पासवर्ड आपको ध्यान रहे जिसमें आप लेटर्स और नंबर का प्रयोग अवश्य करें।
6. कंफर्म पासवर्ड (Confirm Password) - इसके पश्चात आपको जो बॉक्स मिलेगा वह कंफर्म पासवर्ड का है।
जो पासवर्ड आपने ऊपर बनाया है फिल उप किया है, उसे ही कंफर्म पासवर्ड वाले बॉक्स में भरना है।
7. जन्मदिन, लिंग, मोबाइल नंबर (Birthday, sex, Mobile No.) - इसके पश्चात आपको अपना जन्मदिन भरना होगा
जिसके लिए नीचे बर्थडे वाला बॉक्स दिया गया होगा। इसके बाद लिंग आपका जो लिंग है मेल या फीमेल को फिल अप करना है
और अपना मोबाइल नंबर वाले बॉक्स में मोबाइल नंबर फिल अप कर देना है।
8. करंट ईमेल ऐड्रेस (Corrent Email Address)- अगर आपके पास कोई पुराना ईमेल एड्रेस है, तो आपको इस करंट ईमेल एड्रेस वाले बॉक्स में करंट ईमेल एड्रेस भरना होगा।
यदि आप नया पहले वार ईमेल एड्रेस बना रहे हैं तो आप किसी और का भी ईमेल एड्रेस यहाँ फिल अप कर सकते हैं।
9. लोकेशन (Location) - अब आपको नीचे वाले बॉक्स में अपनी लोकेशन सिलेक्ट करना है जिस देश से भी अब बिलॉन्ग करते हैं, इंडिया, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया वह लोकेशन ऑफ सेलेक्ट करें।
10. क्लिक ऑन द बटन ऑफ आई एग्री (I Agree) - इसके बाद आपको नीचे आई एग्री वाला बटन दिखाई दिया होगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
11. कंटिन्यू टू जीमेल अकाउंट (Continue to Gmail Account) - अब आपको नीचे दिया गया और कंटिन्यू टू जीमेल अकाउंट पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिस पर आपका ईमेल शो हो रहा होगा। अब आपका इमेल बन गया है और आप किसी को भी ईमेल आप भेज सकते हैं।
- इसे भी पढ़े:- Pwd act 2016
ईमेल भेजना ईमेल की जानकारी How to send Email
अगर आपने ईमेल आईडी बना ली है, तो आपको ईमेल भेजने की भी जानकारी होनी चाहिए। ईमेल भेजना कैसे है? तो ईमेल भेजने के लिए निम्न प्रकार की स्टेप फॉलो करें:-
1. ओपन ईमेल अकाउंट (Open Email Account)- सबसे पहले आप अपना ईमेल अकाउंट ओपन कीजिए। जिसमें आपके सामने कई प्रकार के ईमेल शो हो रहे होंगे और
सबसे ऊपर लिखा होगा इनबॉक्स अब आपको इनबॉक्स के बगल पर प्लस (+)वाले बटन पर क्लिक करना है।
2. क्रिएट ईमेल (Create Email) - ईमेल खोलने के बाद आपको इनबॉक्स के बगल पर प्लस वाले बटन पर क्लिक करना है। जिसका अर्थ होता है,
क्रिएट ईमेल और एक नया विंडो खुलेगा इसमें सबसे ऊपर ही लिखा होगा क्रिएट ईमेल तथा उसके नीचे लिखा होगा To टू जिसको भी भेजना है
उसका ईमेल एड्रेस आपको To में लिखना है। To के नीचे आपको अपना ईमेल एड्रेस भी नजर आ रहा होगा और आपकी ईमेल एड्रेस की नीचे लिखा होगा
सब्जेक्ट Subject यहाँ पर आप अपना विषय लिखिए जिस विषय में आप संदेश प्रेषित करना चाहते हैं। अब नीचे आपको एक खाली बॉक्स दिखाई देगा वहाँ पर आप अपने संदेश बगैरा टाइप कर सकते हैं।
अगर आप कोई डॉक्यूमेंट वगैरा भेजना चाहते हैं, तो आपको वही प्लस का आइकन दिखाई देगा। जिस पर आप क्लिक करेंगे तो आपका गैलरी खुल जाएगा। जहाँ से आप अपने डॉक्यूमेंट सिलेक्ट कर लेंगे।
3. सेंड (Send) - अब आपका ईमेल संदेश तैयार हो गया है। जिसे भेजना बाकी रह गया है। इसलिए आप को सबसे ऊपर सेंड दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक कर देना है।
थोड़ी देर बाद आपकी स्क्रीन पर ही मैसेज आएगा ईमेल वाज सेंड अर्थात आपका ईमेल भेज दिया गया।
- इसे भी पढ़े:- मोंटेशरी पाठशाला
ई-मेल के लाभ ईमेल की जानकारी Benefites of Email
सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ईमेल ने अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम कह सकते हैं, कि ईमेल ने तो इस विश्व को एक परिवार में बांध दिया है, इसलिए ईमेल के लाभ भी बहुत से हैं:-
कम खर्चीला - इलेक्ट्रॉनिक मेल एक ऐसा मेल है, जिसमें सूचनाओं को आगे बढ़ाने के लिए किसी विशेष प्रकार का खर्चा नहीं उठाना पड़ता।
अगर हम डाक के द्वारा या कोरियर के द्वारा कोई चीज या कोई सेवा भेजते हैं, तो उसका आपको 100 से ₹500 भी खर्च उठाना पड़ सकता है, और विदेशों में तो आपको हजारों रुपए देने पड़ सकते हैं।
किंतु ईमेल के माध्यम से आप इसे बिल्कुल फ्री में इंटरनेट के माध्यम से तथा सुरक्षित तरीके से भेज सकते हैं। इसलिए ईमेल संचार का एक ऐसा माध्यम है जो बहुत ही कम खर्चीला है।
गति - इलेक्ट्रॉनिक मेल ईमेल संचार प्रौद्योगिकी की एक ऐसी सेवा है, जो सबसे तीव्र सेवा है। यह इतनी तीव्र गति से कार्य करती है,
जितनी तीव्र गति से एक तार काम करता है और सुरक्षित तरीके से आपके डाक्यूमेंट्स और आपके संदेशों को पहुंचाती है।
रद्दी में कटौती - ई-मेल संचार प्रौद्योगिकी का एक ऐसा माध्यम है, जो विभिन्न प्रकार के कार्यालयों में रद्दी के ढेर को कम करता है।
तथा हाथ से करने वाले कार्य को भी बहुत ही कम कर देता है। इससे वृक्षों की भी रक्षा हो जाती है. और रद्दी भी एकट्ठी नहीं होती।
उपयोग करने में आसान और सरल - ईमेल या इलेक्ट्रॉनिक मेल एक ऐसी संचार प्रौद्योगिकी है, जिसे उपयोग करना बहुत ही आसान होता है।
यह बहुत ही एक सरल टेक्निक होती है। इसके लिए किसी प्रकार का विशेष लिफाफा या फिर कागज नहीं खरीदना पड़ता नाहीं कोई टिकट लेना पड़ता है।
बस आपको ईमेल की जानकारी और ईमेल आईडी बनानी होती और जिसको संदेश या डॉक्यूमेंट (Document) भेजना है। उसका ईमेल एड्रेस आपके पास होना चाहिए इसी के द्वारा आप उनको डाक्यूमेंट्स है और संदेश भेज सकते हैं।
इस लेख में आपने ईमेल की जानकारी, (Information of Email) ईमेल का मतलब क्या होता है?
ईमेल आईडी बनाना, ईमेल कैसे भेजें, तथा ईमेल के लाभ क्या है? आदि के बारे में पढ़ा आशा करता हुँ आपको यह लेख पसंद आया होगा।
- FAQ for Email
ईमेल का फुल फॉर्म क्या है?
ईमेल का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) होता है।
ईमेल का आविष्कारक कौन था?
ईमेल का का अविष्कार रे टॉमलिंसन (Ray Tomlinson) नामक वैज्ञानिक ने किया था।
भारत में ईमेल की शुरुआत कब हुई?
भारत में ईमेल की शुरुआत इंटरनेट सेवा (15 अगस्त 1995) आने के बाद शुरु हुई।
- इसे भी पढ़े :-
- एजुसेट क्या है इसके उपयोग
- CCTV कैसे काम करता है।
- विश्वविधालय शिक्षा आयोग 1948-49
- समावेशी शिक्षा क्या है। इसके प्रमुख सिद्धांत
एक टिप्पणी भेजें